
डॉक्टंर उपेंद्र पांडेय
नई दिल्ली : दैनिक जागरण में एचआर एडीटोरियल के कंट्री हैड के तौर पर जोरदार शोहरत हासिल कर चुके डॉक्टंर उपेंद्र पांडेय ने अब दैनिक जागरण की सेवाओं से त्यागपत्र दे दिया है. वे अब दैनिक ट्रिब्यून समाचार पत्र के मुख्य न्यूज़ कोर्डिनेटर और इनपुट हैड बनाये गए हैं.
फैजाबाद के मूलत: निवासी और दिल्ली के भारतीय संचार संस्थान के सन 87 में पढ़े डॉक्टेर उपेंद्र ने अपनी पत्रकारिता की शुरूआत लखनऊ के दैनिक जागरण से की थी. इस दौरान वे अयोध्या समेत अनेक प्रमुख असाइनमेंट निपटाते रहे. बाद में उन्हें फैजाबाद का ब्यूरो चीफ भी बना दिया गया था. मगर कुछ ही समय बाद ही उन्होंुने पत्रकारिता को छोड़ कर अपनी पढ़ाई शुरू की और लखनऊ चिकित्सा विश्वचविद्यालय और लखनऊ विश्व।विद्यालय के संयुक्तर शोध प्रबंध में जुट गये. इसके दौरान उन्होंने मुख कैंसर पर बेहद चर्चित शोध किया और इसी विषय पर उन्हें पीएचडी भी मिली.
इस पढाई के बाद उन्होंपने लखनऊ में कुछ समय तक कुबेर टाइम्सि में काम किया और फिर वे चंडीगढ़ स्थित अमर उजाला समाचार पत्र से जुड़ गये. सन-02 उन्हें हिन्दुरस्तायन के वाराणसी में प्रमुख संवाददाता का पद मिला. वाराणसी में उन्होंंने पूर्वांचल से जुड़ी कई जमीनी और सनसनीखेज खबरों से शोहरत कमाई. सन-06 में डॉक्टार उपेंद्र को दैनिक जागरण ने इलाहाबाद संस्कारण का प्रमुख बना दिया और दो बरसों के बाद ही उन्हें दैनिक जागरण के नोएडा में एडीटोरियल एचआर का कंट्री हैड बना दिया गया. अपनी सफलताओं का श्रेय दैनिक जागरण को ही देने वाले डॉक्टैर उपेंद्र ने इस संस्थाआन को उदीयमान पत्रकारों को अपना लक्ष्यं बनाने का रास्ता मुहैया कराया था. दैनिक जागरण में नये पत्रकारों को प्रवेश परीक्षा के तौर पर चयनित करने की प्रणाली डॉक्टर उपेंद्र की ही सोच का परिणाम रही है.