नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रेत माफियाओं पर कहर बनकर टूटने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. इन अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ना चर्चित युवा महिला आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को महंगा पड़ गया है. ईमानदारी की सजा देते हुए अखिलेश सरकार ने रविवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया. वह अभी ट्रेनी आईएएस थीं. बताया जा रहा है कि दुर्गा को हटाने के लिए अखिलेश सरकार पर खनन माफियाओं का भारी दवाब था.
2009 बैच की आईएएस नागपाल गौतमबुद्ध नगर में एसडीएम (सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट) सदर के पद पर तैनात थीं. दुर्गा नागपाल ने गौतम बुद्धनगर और नोएडा में रेत माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा हुआ था. उन्होंने अवैध खनन में लगे कई डंपर सीज किए थे और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
वहीं इस मसले पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने आईएएस अफसर दुर्गा के निलंबन पर आश्चर्य जताया है. कलराज मिश्र के मुताबिक बिना किसी ठोस वजह के किसी अफसर को निलंबित करने से साफ है कि सरकार ईमानदार अफसरों का बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.
आईएएस दुर्गा ने यमुना और हिंडन में सक्रिय खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड बनाया था. पिछले दिनों इस दस्ते ने छापा मारकर 24 डंपरों को सीज भी कर दिया था. इसके बाद से ही जहां मीडिया में दुर्गा के चर्चे थे, वहीं वे खनन माफियाओं के निशाने पर आ गई थीं. दुर्गा को हटाने के लिए अखिलेश सरकार पर खनन माफियाओं का भारी दवाब था.
दुर्गा के कमान संभालने के बाद अप्रैल से पुलिस ने 17 एफआईआर दर्ज की थीं. 22 मामलों में चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट ने रेत माफियाओं की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे.
aakhirkar jitata wahi hai jiske irade buland ho. best wishe. good luck
जैसा नाम वैसा काम दुर्गाशक्ति (मातृशक्ति) नागपाल (बाबा संत नागपाल, छतरपुर मंदिर धाम, दिल्ली) का आशीर्वाद स्वरुप सत्य कर्म पर अडिग मातृशक्ति की जय……….
दुर्गा की गलतफहमी सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस कथन को सच मान लिया था जिसमें अखिलेश ने उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति का भरोसा दिया था…..दुर्गा को मीडिया में मिली व्यापक जगह से उत्तर प्रदेश की समाजावादी सरकार और माफिया के बीच के रिश्ते का पर्दा फाश हुआ है….
जान बच गयी यही बहुत है……माफिया से पंगा???
har honest officer ka yahi hota hai
दुखद.. लेकिन दुर्गा जी मुझे पूरा विश्वास है की आप पुनः एस डी एम के पद पर आसीन होंगी… आप जैसी नारी शक्ति को मेरा सलाम..
Ha ye sach hai ki u p mai gundaraj hai aur unka mukhia akhilesh govt hai pata nahi kya hoga U P ka Durga shakti ji ne apni emandari ki keemat chukai hai U p mai crime graph barha hai .mai akhilesh yadav ji se request karta hu ki janata ke bare mai bhi soche kuki janta ne bharose se jitaya hai kam se kam uska to dhyan rakhe Jai hind Jai bharat
Durgaji ap sahi me bharat desh ki IAS ho
HONESTY MUST BE REWARDED.DURGA SHAKTI MUST BE HONOURED.
prdas sarkar ke budhe bhrst ho gae ha.
कितनी बिडम्बना है, राजनेता अपनी बेटी को जीवन भर के लिए "भारतीय प्रशाशनिक सेवा या पुलिस सेवा या रेवेन्यु सेवा के अधिकारी को "सुयोग्य वर चुनते है" – और उसी सेवा के अधिकारी को ……………।.
durga jia ham ap kiaschakia kdar krtya hia puriya dunya ap kastha hia jya hiand jya bharat
miya asha krta hua kia akhlas yadav nyay krya ga durga nagpal kashatha.
akhalsha srkar chhan bian kar nyay dagya jya hiand jya bharat.
दुर्गाशक्ति हम ही नहीं बल्कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देखने की चाहत रखने वाला हर नागरिक आपके साथ हैं…