वरिष्ठ पत्रकार, बांसुरी वादक और लोक कलाकार तथा सोशल एक्टिविस्ट होने के साथ बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी राजीव नयन बहुगुणा किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. राजीव बहुगुणा ने अपनी फेसबुक वाल पर अपने लम्बे पत्रकार जीवन पर नज़र डालते हुए अपने अनुभवों को श्रृंखलाबद्ध करना शुरू किया है. इस श्रृंखला की तीसरी कड़ी आते ही हम इसे मीडिया दरबार के पाठकों के समक्ष रखने का लोभ संवरण नहीं कर पाए तथा उनकी अनुमति से आपके लिए भी यह श्रृंखला ले आये..
मैंने वर्षों तक एक पत्रकार के रूप में नव भारत टाइम्स नामक अखबार में नौकरी की. भांति – भांति के लोग मिले. अपने युवा साथियों के हित में मै आज से यह श्रृंखला शुरू कर रहा हूँ – राजीव नयन बहुगुणा
आलोक मेहता से भयंकर और सार्वजनिक झगडा होने एक बाद मेरा पटना में रहना असंभव सा हो गया. वह मुझे वहां से खदेड़ने की जुगत में लग गए. मुझे नौकरी से निकाल बाहर करना मुश्किल ही नहिं, नामुमकिन भी था, क्योंकि प्रधान संपादक राजेन्द्र माथुर का मुझ पर वरद हस्त था.
उधर आलोक मेहता भी राजेद्र माथुर साहब के निकटस्थ थे. आखिर तय हुआ कि मेरा तबादला अखबार के जयपुर संस्करण में कर दिया जाए.
कुछ दिखावटी ना नुकुर के बाद मैं १९८९ की वसंत ऋतू में जयपुर पंहुचा. ट्रक पर सामान ढूलान के फर्जी बिल बना कर दफ्तर से दस हज़ार रुपये वसूले. लाइफ मस्त हो गयी. जयपुर में मै पी एच डी करने के बहाने दो साल पहले ही गुज़ार चुका था. चिर परिचित शहर था, लेकिन नए सम्पाद्क श्याम सुंदर आचार्य एकदम अपरिचित. वह कोई लेखक पत्रकार भी नहीं थे कि उनका नाम पहले से सुन पाता.
घोर संघी थे. उनकी केबिन में गया. दोहरा शरीर. मृदु भाषी, मददगार, जैसा कि संघी प्रायः होते ही हैं. मै तब तक नव भारत टाइम्स के एडिट पेज पर छपने लगा था, सो मैंने रोब गांठना चाहा. उन्होंने तुरंत ही चालाकी से समर्पण कर दिया, यह कहते हुए कि मै तुम्हारे बारे में सब कुछ जानता हूँ. तुमने अब तक जो कुछ भी लिखा है वह सब पढ़ चुका हूँ. यद्यपि उनसे पांच मिनट की बात चीत के बाद मै समझ गया कि वह मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते, और मेरे लेख तो क्या, वह कुछ भी नहीं पढते. यह बात मेरी समझ में आ गयी. उन जैसा सज्जन, सीधा, झूठा, दिल का साफ़ और कलाकार संघी पत्रकार मुझे और कोई नहीं मिला. उन्होंने मुझसे रहने की दिक्कत के बारे में पूछा, अगले दिन अपने घर पर लंच के लिए आहूत किया, और मै धन्यवाद देता हुआ बाहर निकल आया.
( जारी रहेगा) अगली कड़ी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें…