आशिक मिजाज आसाराम को आधी रात के बाद इंदौर से गिरफ्तार करने के बाद जोधपुर पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के साथ दिल्ली होते हुए जोधपुर ले आई है. जोधपुर पुलिस को उसके खिलाफ काफी मजबूत सबूत भी मिले हैं.
केस को फूल-प्रूफ करने के लिए पुलिस आसाराम को सात दिन के रिमांड पर लेना चाहती है. इस लिए उसे जोधपुर की निचली अदालत में पेश किया जाएगा. आसाराम के गुर्गे क़ानून और व्यवस्था से खिलवाड़ न कर सके इस लिए शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसके चलते अब तक आसाराम का तीन बार स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा चुका है. स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट्स के अनुसार आसाराम बिलकुल सेहतमंद है और इंट्रोगेशन किया जा सकता है.