-नचिकेता देसाई||
अहमदाबाद: नरेन्द्र मोदी के चहेते उद्योग समूह के अदानी मुंद्रा पोर्ट और स्पेशल इकनोमिक जोन पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आज 200 करोड़ रुपये का दंड ठोक दिया जिसके चलते उसके स्टॉक मार्किट में अदानी समूह के भाव में भारी गिरावट आ गयी.
पर्यावरण मंत्रालय ने अदानी समूह को बंदरगाह बनाते समय तटवर्ती मैन्ग्रोव नष्ट करने का दोषी पाया है और इसी वजह से उस पर इतना भारी दंड लगाया है. हाल ही गांधीनगर में गुजरात सरकार आयोजित मैन्ग्रोव बचाने के विषय पर हुए अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने दावा किया था कि उसने बड़ी भारी संख्या में मैन्ग्रोव लगा कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.
केंद्र सरकार ने पांच सदस्यों के एक जांच आयोग का गठन किया था यह जानने के लिए कि अदानी समूह ने मैन्ग्रोव काट कर समुद्रीय पर्यावरण को नुक्सान तो नहीं पहुँचाया. इस जांच में अदानी समूह को पांच हेक्टेयर समुद्री तट मैन्ग्रोव नष्ट करने का दोषी पाया गया.