नाबालिग छात्रा पर यौन हमले के आरोपों से घिरे आसाराम की न्यायिक हिरासत तीस सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है. वहीँ, उसकी जमानत याचिका पर उच्चन्यायालय में आज सुनवाई होनी है मगर खुद आसाराम के चेले ही आसाराम को जेल में सड़ने देने के लिए भरपूर सामान जुटा रहे हैं.
आसाराम के एक कथित समर्थक द्वारा पीड़ित लड़की के पिता को बयान बदलवाने के लिए कथित रूप से धमकाने का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष के वकील मनीष व्यास ने रविवार को एक ऑडियो टेप मीडिया में जारी किया. इसमें शाहजहांपुर आश्रम का सेवादार श्याम पेंटर पीड़ित के पिता के दोस्त शिवनाथ से कह रहा है कि यदि लड़की ने बयान नहीं बदला तो उसे जान से मार दिया जाएगा. हालांकि, यह बातचीत 30 अगस्त की है, तब आसाराम गिरफ्तार नहीं हुए थे.
वकील मनीष व्यास ने कहा कि वह कोर्ट को बताएंगे कि आरोपी द्वारा परोक्ष रूप से गवाहों को डराया और धमकाया जा रहा है. ऐसे में जमानत याचिका खारिज किया जाना न्यायसंगत होगा. उन्होंने कहा कि गवाह की सुरक्षा के लिए आरोपी का जेल में रहना जरूरी है. संभावना है कि जेल में 14 दिनों से बंद आसाराम की ज्यूडीशियल कस्टडी फिर से बढ़ाई जा सकती है.
सेवादार श्याम पेंटर पीड़ित के पिता के दोस्त शिवनाथ को फोन पर दी गई धमकी कुछ इस तरह है:
शिवनाथ: हां, श्याम भाई बोलो.
श्याम: बापू ने कहा है कि वह मेरा पक्का चेला है, बहकावे में ऐसा कर रहा है, उसे समझाओ.
शिवनाथ: अब वह ब्रह्मज्ञानी डर क्यों रहा है?
श्याम: डर नहीं रहे, जो लोग पैसे और धमकी से बापू के खिलाफ ये करवा रहे हैं, वे कितने दिन साथ देंगे? सोनिया की सरकार 6 माह बाद नहीं रहेगी, फिर? उसे कहो, बयान बदल दे फायदे में रहेगा.
शिवनाथ: बयान बदलने से फायदा होगा?
श्याम: नहीं बदलेगा तो उसे जान से मार देंगे. बापू के लाखों शिष्य हैं. कुछ भी कर सकते हैं. तुम उसके दोस्त हो, उसे समझाओ कि पैसा ले और बयान बदल दे.
शिवनाथ: वह तो बुरी तरह डरे हुए हैं.
श्याम: डरेंगे तो सही. बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. सेवादार पीछे नहीं हटेंगे. बयान नहीं बदला और साथ देने वाले भी छूट जाएंगे तो वह घर का रहेगा, न घाट का.