अपनी कामुक हरकतों के चलते 90 की दहलीज पर पहुंच चुके बुजुर्ग नेता नारायण दत्त तिवारी आजकल अपनी अजीबोगरीब हरकत की वजह से सुर्खियों में हैं. रविवार को लखनऊ में शहीदों की याद में उदय भारत संस्था की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण दत्त तिवारी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. यहां पर उनकी एक हरकत से जहां सारे लोग भौंचक्का रह गए, वहीं आयोजकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
कार्यक्रम में शहीदों को देशभक्ति गीत-संगीत, नाटक और नृत्य के जरिये श्रद्धांजलि दी जा रही थी. इसी दौरान एनडी तिवारी भी मंच पर चढ़ गए और ‘कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा…’ देशभक्ति गीत गाने लगे. बुजुर्ग नेता के ऐसा करने पर हॉल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं.
एनडी तिवारी इससे और अधिक उत्साहित हो गए और मंच पर थिरकने लगे. अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब वह कार्यक्रम का संचालन कर रहीं महिला को पकड़कर जबरन डांस करने लगे. अब तक तालियां बजा रहे दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी. तिवारी की इस शर्मनाक हरकत को देख ऑडिटोरियम में बैठी महिलाएं कार्यक्रम बीच में छोड़ कर बहार निकाल गई. आयोजकों ने जैसे-तैसे बुजुर्ग नेता को वापस सीट पर बैठाया. उनकी इस हरकत के बाद ज्यादातर लोग कार्यक्रम छोड़कर चले गए.