हाल ही में राजस्थान के लिए लांच हुए रीजनल न्यूज चैनल ‘समाचार प्लस’ ने बरसों से राजस्थान में नम्बर एक पर बने हुए ईटीवी को पछाड़ने की दौड़ में टीआरपी के मामले में इस सप्ताह बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. लगभग दुगुनी की छलांग लगाकर समाचार प्लस ने नंबर दो की स्थिति अपनी और ज्यादा मजबूत कर लिया है और नंबर एक ईटीवी राजस्थान के गर्दन की तरफ खुद को बढ़ा लिया है. यदि समाचार प्लस इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि अपनी तमाम जुगाड़ों के बावजूद समाचार प्लस से पिछड़ जायेगा.
राजस्थान में बाकी चैनलों की क्या स्थिति है, यह जानने के लिए उपरोक्त चार्ट देखें… उधर, यूपी-उत्तराखंड में भी समाचार प्लस का प्रदर्शन जोरदार है. नंबर चार की पोजीशन में इस चैनल ने इस 43वें हफ्ते काफी अच्छी बढ़त हासिल की है. यूपी-उत्तराखंड में ईटीवी नंबर वन की पोजीशन में है. यूपी-उत्तराखंड में बाकी चैनलों की क्या स्थिति है, यह जानने के लिए चार्ट देखें.
कुछ पत्रकारों का मानना है कि समाचार प्लस राजस्थान की तरह यूपी में भी तेज़ी से आगे बढ़ सकता है. मगर इसके लिए समाचार प्लस को अपने कैमरामैन रखने होंगे.
एक पत्रकार का कहना है कि इसके पीछे का सच शायद समाचार प्लस के मालिकान को पता नहीं है. जी हां इसके पीछे का सच यह है कि यूपी में अधिकतर जिलों में ईटीवी व समाचार प्लस का कैमरामैन एक ही है. दोनों ने मिलकर एक कैमरा मैन रख लिया और एक ही खबर दोनों चैनलों पर चली गयी. फ़िर कोई कम्पिटीशन तो रहा नहीं. इसलिये जो आगे है वो आगे ही रहेगा. कुछ जगह पर जहाँ दोनों के कैमरा मैन अलग अलग हैं लेकिन समाचार एक ही छत के नीचे से जाता है.
समाचार प्लस, राजस्थान से जुड़े जय प्रकाश शर्मा अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं: ”मित्रों, समाचार प्लस पर दर्शकों के विश्वास की निरंतरता बनी हुई है. इस विश्वास और अपनेपन के लिए हम राजस्थान के सुधि दर्शकों के प्रति कृतज्ञ हैं. शुरुआत के साथ ही प्रदेश के दर्शकों ने चैनल को जो अपनापन दिया है, वो अभिभूत करने वाला है. रेटिंग्स में इतनी जल्दी और इतनी तेजी से समाचार प्लस का आगे बढ़ना किसी कीर्तिमान से कम नहीं है. आप सभी मित्रों से मिलने वाले सुझाव हमारे लिए पथ प्रदर्शक रहे हैं. हमारे एडिटर इन चीफ उमेश कुमार जी और एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रवीण साहनी जी के कुशल निर्देशन में हम निरंतर परिश्रमरत हैं. आपका स्नेह हमारी पूंजी है.”