यो यो हनी सिंह के प्रशंसक उस वक़्त दिल थाम कर बैठ गए जब आज सुबह इन्टरनेट पर उनके एक्सीडेंट और उसके बाद उनकी मौत की खबर वायरल होने लगी. मिनटों के भीतर लुंगी डांस के सुपरस्टार रैपर की अस्पताल में लेटे हुए ली गयी तस्वीर पूरे इन्टरनेट पर फ़ैल गयी.
लेकिन जल्दी ही पता चल गया कि ये सभी खबरें झूठी थी और तस्वीरें उनकी आने वाले एल्बम के गाने bring me back से ली गयी हैं. फ़िलहाल हनी सिंह सुरक्षित हाँ और दुबई में है जहां उन्होंने Global Fighting Championship. के नाम से एक नयी बॉक्सिंग लीग शुरू की है.
इससे पहले ऐसी अफवाहें कई अन्य सेलिब्रिटीज के बारे में भी उड़ चुकी हैं. इन अफवाहों का शिकार होने वालों की फेहरिस्त में माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर और सलमान खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं.