उत्तर प्रदेश विधान सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 जून से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलना था, लेकिन सरकार को सत्र के दौरान सदन में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. इस कारण सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
पूर्ण बहुमत की अखिलेश यादव सरकार ने इस बार बजट सत्र के पहले ही दिन से फजीहत झेली. किसी तरह से शोर शराबे के बीच बजट पास कराए गए. शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो जब विधानमंडल के दोनों सदन में हंगामा न हुआ हो.
आज सदन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में भी जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच आनन- फानन में शेष कई विभागों के बजट को पारित कर बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
एक घंटे में 60 विभाग के बजट को पास कराया गया.