इस खबर को अपने मित्रों से साझा करें..
उत्तर प्रदेश के भाजपा इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मुरादाबाद में जारी विवाद में एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव को सीधी धमकी दी है. शनिवार को मुरादाबाद में बाजपेयी ने कहा कि भाजपा और कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को आँखों में उतार लिया है और उनकी तरफ से शुरू हुयी दुश्मनी को दूर तक निभाया जाएगा.
वाजपेयी ने धर्मवीर सिंह यादव पर सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा “कप्तान साहब को ध्यान देना चाहिए कि वो मतान्ध हो कर कार्य न करें। यूपी में एसपी की सरकार अधिकतम तीन साल रहेगी… भगवान की मार धीरे से चिपकती है… पता नहीं परिवार में किस पर चिपक जाए। हम कोई असंवैधानिक काम नहीं करेंगे। एसएसपी को समाजवादी पार्टी की चाकरी करनी हो तो करें।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसके आगे कहा कि एसएसपी जनता की सेवा के योग्य नहीं रह गए हैं मुख्यमंत्री आवास पर तैनात किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि मुरादाबाद के एसएसपी धर्मवीर यादव कांठ में हुए बवाल के लिए बीजेपी और उसके स्थानीय सांसद सर्वेश सिंह को जिम्मेदार ठहराने को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं। यादव ने तब कहा था, ‘बीजेपी यहां माहौल खराब करने की फिराक में है और ये सब सर्वेश सिंह के इशारे पर हो रहा है जो कि होने वाले उपचुनावों वजह से ये सब करवा रहे हैं.”
कांठ में 26 जून को लाऊड स्पीकर लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद भाजपा के 82 कार्यकर्ता जेल में हैं और एसएसपी यादव तब से भाजपा के निशाने पर है. कांठ में इसके बाद से भाजपा नेताओं का आना जाना लगा है और बाजपेयी भी इसी सिलसिले यहां आये थे आये थे.
Like this:
Like Loading...
इस खबर को अपने मित्रों से साझा करें..
प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा इस प्रकार का बयान देना अनुचित ही है। भा ज पा नेता चुनाव में जीत के बाद कुछ ज्यादा ही बड़बोले हो गए हैं , ये बोल उनकीपार्टी के लिए आगे चल कर भारी पड़ सकते हैं फिर इनमें व स पा में अंतर ही क्या रह गया? यह हाल तब है जब कि मोदी पहले ही इस प्रकार की बयानबाजी के खिलाफ अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं यू पी में इतनी सीटें जीत जाने से पार्टी नेता कुछ ज्यादा ही आक्रात्मक होने लग गए हैं जो उनके लिए ही तकलीफदेह होगा