नई दिल्ली. सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में अब ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह और सुनंदा के नौकर नारायण ने एसडीएम के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं, उनमें कहा गया है कि मेहर तरार को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। वहीं, एक समाचार चैनल ने दावा किया है कि थरूर सुनंदा से तलाक लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे। यह शादी आम चुनाव के बाद होनी थी। थरूर के मेहर के अलावा भी दो महिलाओं से संबंध थे।
सुनंदा की करीबी ने अपने बयान में क्या कहा
सुनंदा पुष्कर की करीबी और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने एसडीएम के पास दर्ज कराए बयान में कहा है कि सुनंदा की मौत के एक हफ्ते पहले से दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी। नलिनी ने कहा, ‘मेहर तरार से रिश्तों को लेकर थरूर औऱ सुनंदा के बीच हाथापाई तक भी हुई थी। मौत से पहले सुनंदा की मेहर तरार के साथ ट्विटर पर भी कुछ कहासुनी हुई थी।’
एसडीएम के सामने नलिनी ने पहले ये बातें मौखिक तौर पर कही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बयान रिकॉर्ड कराया। उन्होंने कहा, ’17 जनवरी की रात 12.10 बजे सुनंदा ने मुझे फोन किया था। हमारे बीच थरूर और मेहर तरार के अफेयर को लेकर करीब 7 मिनट तक बातचीत हुई। सुनंदा बहुत घबराई हुई थी और रो रही थी’
ईमेल को लेकर भी हुई चर्चा
नलिनी ने बताया कि उनके और सुनंदा के बीच थरूर और तरार के ईमेल को लेकर भी बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया, ‘सुनंदा को लग रहा था कि वह काफी बीमार हैं। सुनंदा ने उन्हें बताया कि उनका टीबी का इलाज चल रहा था। बात करते-करते काफी रात हो गई थी।’
सुनंदा के नौकर का बयान
सुनंदा के नौकर नारायण ने भी एसडीएम को दिए अपने बयान में दोनों के बीच लड़ाई होने की बात कही है। नारायण ने बताया, ‘थरूर और सुनंदा के बीच 16 जनवरी की रात को भी मेहर तरार को लेकर जमकर लड़ाई हुई। दोनों शुक्रवार सुबह 4.30 बजे तक लड़ते रहे। सुनंदा के शरीर पर चोट के निशान थे जो शायद दोनों के बीच हाथापाई की वजह से आए थे।’
एक समाचार चैनल ने भी नलिनी और नारायण के बयानों का हवाला देते हुए दावा किया है कि जून 2013 में शशि और मेहर दुबई में मिले थे। दोनों तीन दिन साथ ही रुके थे। सुनंदा के दोस्तों ने सबूतों के साथ इसकी जानकारी दी थी। नलिनी सिंह ने बयान दिया है कि मेहर मामले में सुनंदा बीबीएम अकाउंट से डिलीट मैसेज रिट्रीव करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने नलिनी से मदद मांगी थी। नारायण सिंह के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आते वक्त 15 जनवरी को विमान में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। चैनल ने नलिनी और नारायण के बयानों के हवाले से यह दावा किया है कि थरूर के मेहर के अलावा कई और महिलाओं से भी संबंध थे, जिनका पता चलने पर सुनंदा और थरूर के रिश्ते तल्ख हो गए थे।
मैं अपने बयान पर कायम: थरूर
चैनल के मुताबिक, शशि थरूर ने इन बयानों पर कहा है कि वे अपने 2 जुलाई के बयान पर कायम हैं। थरूर ने कहा था, ‘अपनी पत्नी की दुखद मौत पर, और शुरू से ही, मैंने गुजारिश की है कि इसकी संपूर्ण जांच होने चाहिए और जांच पारदर्शी और जल्दी खत्म होनी चाहिए। पुष्कर परिवार का भी यही मत है और हमने अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग किया है। मैं इस लंबी चल रही जांच को एक स्पष्ट और निर्णायक परिणाम तक पहुंचाने की गुजारिश दोहराता हूं, ताकि सभी अटकलों को विराम दिया जा सके।’
(भास्कर)