इस्लामाबाद, पाकिस्तान में जनता ने पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक को इसलिए विमान से नीचे उतार दिया क्योंकि उनके चलते विमान उड़ने में देर हो रही थी. दरअसल दो सांसदों के चलते पाकिस्तान इटंरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट पीके-370 को ढाई घंटे लेट करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई और उन्होंने अपना गुस्सा उन दोनों पर उतारा.
उन दोनों नेताओं को यात्रियों ने शोर मचाकर लौटा दिया. ये वीडियो इंटरनेट पर इस समय वायरल हो गया है. ये फ्लाइट इस्लामाबाद से कराची जा रही थी. इसमें पीपीपी के नेता रहमान मलिक और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता डॉक्टर रमेश कुमार वाकवानी उस फ्लाइट में जाने वाले थे. दोनों नेता देर तक नहीं पहुंचे तो एयरलाइंस ने उस प्लेन की उड़ान नहीं होने दी.
नतीजतन प्लेन ढाई घंटें खड़ा रहा बाद में जब दोनों नेता नहीं पहुंचे तो यात्रियों ने बहुत हंगामा मचाया. जब मलिक प्लेन में घुसने लगे तो यात्रियों ने उनकी हूटिंग की. ये पूरा वाकया रिकॉर्ड कर लिया गया और इसे किसी ने वहां के वीडियो शेयरिंग साइट डेलीमोशन पर अपलोड कर दिया. इसमें दिख रहा है कि यात्री दोनों सांसदों का अपमान कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं.
इसमें क्रू मेंबर भी यात्रियों के साथ मिलकर हंगामा कर रहे हैं. इस हंगामे के कारण रहमान मलिक तो प्लेन से दूर चले गए लेकिन दूसरे नेता वाकवानी प्लेन में चढ़ गए और अपनी सीट पर बैठ गए. लेकिन यात्रियों ने हंगामा मचाना जारी रखा और वाकवानी की लगातार हूटिंग करते रहे. बहुत देर तक हूटिंग के बाद वाकवानी भी प्लेन से उतर कर चले गए. इसके बाद पीआईए का वह विमान उन दोनों नेताओं के बगैर ही उड़ गया.
हालांकि एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस विलंब का कारण विमान में तकनीकी खराबी है. उधर मलिक ने बाद में सफाई दी कि विमान उनके कारण देर से नहीं उड़ा बल्कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ.
बहुत ही अच्छा किया, भारत में भी नेताओं के साथऐसा किया जाना जरुरी है ,हमारे यहाँ भी नेताओं ने कई बार ऐसा किया है