-प्रकाशचंद बिश्नोई और श्रीराम ढाका।।
धोरीमन्ना, घरेलू कनेक्शन लेकर बिजली का व्यवसायिक उपयोग करना आम बात है। मुख्य मार्ग सहित विभिन्न खेतो में अवैध कनेक्शनों की भरमार है। उपर से नीचे तक के विभागीयकर्मी इससे वाकिफ हैं। आखिर कैसे लोग बिना कनेक्शन के धड़ल्ले के साथ बिजली का उपयोग कर रहे हैं। यह बड़ा सवाल है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है। लेकिन न तो इसकी जांच पड़ताल कराई जाती है न ही कर्मचारियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इससे साबित होता है कि उपर के अधिकारी भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं। जोधपुर डिस्कॉम को लाखों की चपत।
धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र के पीपराली व बांटा ग्राम में बिजली विभाग की मिली भगत से किसानों को अवैध घरेलु कनेक्शन बिना किसी नियम कायदे के तहत दिए गये पत्रिका टीम द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार बांटा गांव में बिजली विभाग के अधिकारीयों द्वारा किसानों से मोटी रकम वसुल कर बिना किसी स्किम के घरेलु कनेक्शन कर दिया कागजी खानापुर्ति मे ३७०० रू़ कि डिमांड राशी दर्शा कर उक्त कनेक्शनों को सर्विस लाइन से होना बताया गया जबकि मौके पर ४-५ खम्भें खड़े हुऐ मिले है।
मीटर नं- ३११४०१९२ के अवैध कनेक्शन से अनार कि खेती
बांटा ग्राम पचायत के रोली गांव एक खेत में बुंद बुंद सिचाई पद्वति से अनार की खेती कि गई है खेत में घर नही बना हुआ है परन्तु उस खेत में घरेलु कनेक्शन किया हुआ है मिटर को खम्भें पर ही लटकाया हुआ है तथा उस कनेक्शन से ही सिचाई कर रहा है यह कनेक्शन अधिकारीयों द्वारा बिना कोई स्कीम के ही मोटी रकम वसुल कर किया गया है कनेक्शन का केबल भी 33 केवी लाइन के खम्भे पर लटका कर खेचा गया है अनार के खेत मे कृषि विभाग से सबसिडी मिल रही है, यह सब विभागीय अधिकारीयों के सहयोग से ही सभंव हो रहा है.
बिना घर के लगाया मीटर नं- ३११४०७६६
बांटा ग्राम पचायत के रोली गांव के एक खेत में कोई घर नही बना हुआ एक छप्पर बनाकर उसके पास चिण रोपकर मीटर लगाया गया है तथा खुले तारों से नहर पर अवैध मोटर लगाकर खेती हो रही है जो कि नियम विरूद्व है उक्त कनेक्शन भी मोटी रकम लेकर किया गया है वहा ट्रासफार्मर पर क्षमता से अधिक कनेक्शन जोड़े गये है।
सुनसान खेत मे लगा मीटर नं- ३११४१५२२
बांटा ग्राम पचायत के रोली गांव के सुनसान पड़े खेत में भी ऐसा ही गड़बड़ झाला हो रहा है खेत में कोई घर नही बना हुआ है खम्भे के पास ही एक बड़ा पत्थर (चीण) खड़ा कर उस मीटर लटका दिया गया है।
नहर पर लगे दर्जनो अवैध मीटर ओर मोटरें
पिपराली ग्राम पचायत कि सरहद मेनहर पर बनी डिक्कीयों पर दर्जनों अवैध मोटर चल रही है कुछ खुले तारो के मीटर लगे है नाम न छापने कि शर्त पर ग्रामिण बताते है की नहरी अधिकारियों ने घरेलु कनेक्शन के मीटर यहा लाकर मोटर चलाने को कहा है नहर की डिक्की के पास लगे टऊासफार्मर पर बिजली के तार खुले पड़े है जो कभी भी बड़े हादसे हो सकते है। इस सम्बध में ग्रामिणों से बात करनी चाही तो सभी ने चुप्पी साध ली लेकिन कुछ लोगों के द्वारा दबी जुबान से अवैध कनेक्शन।
विभागीय अधिकारियों कि मिली भगत की बात सामने आयी
क्या कहता है नियम- घरेलु कनेक्शन पांच फाईलों के ग्रुप मे दिया जाता है टऊासफार्मर या लाइन से १०० मीटर तक की दुरी पर ३७०० रू कि डिमाण्ड राशी से घरों मे ही कनेक्शन किया जाता है जबकी पिपराली और बांटा गांव पचायत मे ऐसे कई कनेक्शन दिये गये है जो कि टऊास्फार्मर से ५००० दुरी पर स्थित है तथा कई ऐसे कनेक्शन दिए गए है जहाँ कोई घर नही है।
घरेलू कनेक्शन लेकर बिजली का व्यवसायिक उपयोग करना आम बात है। मुख्य मार्ग सहित विभिन्न खेतो में अवैध कनेक्शनों की भरमार है। उपर से नीचे तक के विभागीयकर्मी इससे वाकिफ हैं। आखिर कैसे लोग बिना कनेक्शन के धड़ल्ले के साथ बिजली का उपयोग कर रहे हैं। यह बड़ा सवाल है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है। लेकिन न तो इसकी जांच पड़ताल कराई जाती है न ही कर्मचारियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इससे साबित होता है कि उपर के अधिकारी भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं।
बिजली का अंश
इस सम्बंध मे जब उच्च अधिकारीयों से बात करने की कोशिश की तो उन्होने वहा के सहायक अभियंता से बात करने को कहकर अपना पल्ला झाड़कर मोबाइल बन्द कर दिया गया।
इनका कहना :-
वहा के सहायक अभियंता से बात करके जानकारी लो
प्रेमजीत धोबी, अधिक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर
मेरी नई जोईनिंग है मुझे अभी तक गावों के नाम कि भी जानकारी नही है आप सहायक अभियंता को नोट करवा देना
मेघाराम प्रजापत अधिशाषी अभियंता गुड़ामालानी
पुरे गुड़ामालानी क्षैत्र मे ऐसे कई फर्जी कनेक्शन लगे हुए है, जिसकी हमे सुचना मिलती है तो हम वहा जाकर कार्यवाही करते है. आप भी हमे सुचना दो हम जाकर कार्यवाही करेगें।
भंवराराम चौधरी सहायक अभियंता गुड़ामालानी