मीडिया दरबार साप्ताहिक आलेख प्रतियोगिता के तहत प्रकाशित:-
वन्दना गुप्ता – इन्सान के जन्म के साथ ही उसे उसके मौलिक अधिकार स्वतः ही प्रदान हो जाते हैं और उन्हें कोई नहीं छीन सकता फिर चाहे वो बच्चा हो , बड़ा हो , अमीर हो , गरीब हो या साधू सन्यासी हो या फकीर हो क्योंकि सबसे पहले हम सब इन्सान हैं और भारतीय हैं . भारत में जन्म लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति को संविधान ने कुछ अधिकार दिए हैं जिन्हें कोई कानून या व्यक्ति या सरकार नहीं छीन सकते .
जहाँ तक प्रश्न सन्यासियों और योगगुरुओं की बात है तो इसके लिए भी हमें अपने धर्मग्रंथों का अवलोकन करना चाहिए उनमे हर प्रश्न का उत्तर है. श्रीमद भागवत में जब वेण के अत्याचारों से प्रजा त्रस्त हो गयी और चारों तरफ हाहाकार मचने लगा और पृथ्वी भी व्याकुल हो गयी उस वक्त हमारे ऋषि मुनियों ने ही सबसे पहले कदम उठाया और निर्णय लिया कि इसे मार देना चाहिए और उसे मारकर उसके शव का मंथन किया तब जाकर राजा पृथु का जन्म हुआ जिसके नाम पर इस धरती को पृथ्वी कहा जाता है और जिसने सारे संसार में शांति और सद्भाव का वातावरण निर्मित किया ………..इसे देखते हुए तो कहा ही जा सकता है कि जब देश में अन्याय का बोलबाला होने लगे जनता त्राहि त्राहि करने लगे तो योग गुरु हों या सन्यासी उन्हें भी निर्णय लेने और आन्दोलन चलाने का अधिकार है और वैसे भी सबसे पहले वो उस देश के नागरिक होते हैं बाद में सन्यासी ……….इस दृष्टि से भी देखा जाये तो उन्हें सिर्फ धर्म कर्म में लगे रहने का ही नहीं बल्कि देश को सही दिशा देने का भी उतना ही अधिकार है जितना एक सामान्य नागरिक या प्रधानमंत्री को होता है.
सन्यासी या योग गुरु होने से कोई अपने लोकतान्त्रिक अधिकार नहीं खोता उन्होंने सिर्फ मोह माया से नाता तोडा है लेकिन जगत के उद्धार और कल्याण के लिए ही ये मार्ग अपनाया है तो सबसे ज्यादा उन्ही का फ़र्ज़ बनता है कि जब देश की स्थिति ख़राब हो रही हो तो उसे सही दिशा दिखाएं तभी उनका सन्यासी या योग गुरु होना सार्थक होगा . सन्यासी हो या योग गुरु या आम जनता सरकार किसी के अधिकारों का दोहन नहीं कर सकती. और यदि सरकार ऐसा कोई कदम उठाती है तो उसके खिलाफ जाने में भी कोई बुराई नहीं है फिर चाहे कोई भी हो ……..क्यूँकि ये अधिकार उन्हें संविधान ने ही दिए हैं ……….और जब कोई भी कार्य शान्तिपूर्वक किया जा रहा हो और यदि वहाँ कोई अनुचित कार्यवाही सरकार की तरफ से की जाती है तो सरकार भी कटघरे में खडी होती है उसी प्रकार जैसे एक आम नागरिक ………….ये बात सरकार को भी समझनी होगी कि वो जनता के द्वारा ही निर्मित है , जनता के लिए है और यदि कोई भी सरकार अपनी मनमानी करती है तो जनता उसे उचित दंड भी देना जानती है फिर चाहे सन्यासी हो या आम जनता ………..अपने अधिकारों के प्रति सचेत और जागरूक होने लगी है अब जनता इसलिए सरकार को अपनी तानाशाही नीतियों को बदलना होगा और जनता की आवाज़ सुननी होगी वरना कब सरकार का तख्ता पलट जाये जान भी नहीं सकेगी ……..क्योंकि जनता जब आन्दोलन की राह पर उतरती है तब सिर पर कफ़न बांध कर उतरती है फिर चाहे कितनी ही कुर्बानियां क्यूँ ना देनी पड़ें इसका सबसे अच्छा उदाहरण तो सारी जनता और देश के सामने है ही कि अंग्रेजों को कैसे हमारा देश छोड़कर जाना पड़ा चाहे उसमे वक्त लगा मगर जनता ने अपना मुकाम हर हाल में पाया चाहे लड़कर या फिर सत्याग्रह से ………एक बार आन्दोलन की राह पर उतरी जनता को वापस मोड़ना आसान नहीं होता ये बात आज की सरकार को समझ लेनी चाहिए .
हर इन्सान सबसे पहले भारतीय नागरिक है फिर चाहे वो कोई भी हो और अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है .
भारत का संविधान सबको बराबर का अधिकार देता है जिसमे हर इन्सान अपने हक़ के लिए आवाज़ उठा सकता है फिर इसके लिए उसे कानून या सरकार से ही क्यूँ ना लड़ना पड़े और वो चाहे कोई भी क्यों ना हो ………….आज देश जनता का है और कल भी रहेगा ये बात सबको समझनी चाहिए .बिना जनता के सहयोग के कोई भी सरकार कहीं भी स्थिर नहीं रह सकती इसका ताज़ा उदाहरण मिस्र की क्रांति है यदि सरकार उससे भी सबक नहीं ले सकती तो यही कहा जायेगा कि अब सरकार के गिनती के दिन रह गए हैं .
मगर सबसे अहम् मुद्दा कि सन्यासी या योग गुरु से उनके मौलिक अधिकार छिन जाते हैं तो उसे कोई भी कानून या सरकार नहीं छीन सकती क्यूँकि वो कोई आतंकवादी नहीं हैं और ना उन्होंने कोई ऐसा जघन्य अपराध किया है कि उनसे उनकी स्वतंत्रता या अधिकार छीन लिए जायें.
बहुत ही सार्थक और सत्य लेख देश लुटे और उसे बचाने जो नहीं आएगा वो गदार है देश द्रोही है हर संयाशी का फर्ज है देश हीत में आगे आये और देश को सही राह दे , वो भी इस वक़त जब सरकार सो रही है बड़ी निर्लाजता से देश में हत्या बलात्कार और आतंकवाद पूरी तरह फैला है इस वक़त जो धर्म गुरु आगे आता हिया देश बचाने के लिए उसका साथ देना ही जरुरी है सब देश भक्तों के लिए इस सुन्दर लेख के लिए आपका धन्यवाद , आभार वंदना जी . ॐ .
आपने विषय का अच्छा प्रति -पादन किया है .ज़वाव भी दिया है सरकार के दिन गिनती के रह गएँ हैं उलटी गिनती शुरू हो चुक है .बधाई आपको ढेरों वंदना जी .तुम जियो हज़ारों साल .
सरकार को कुम्भ्करनी नींद से जगाने के लिए क्रांति आवश्यक है और ये अधिकार सभी को प्राप्त है
सटीक, सार्थक, सामयिक आलेख…..बधाई स्वीकारें.
रन्जना जी बहुत बहुत बधाई इस लेख के प्रकाशित होने पर .. आपके विचारों से एकदम सहमत.
बहुत बहुत बधाई वंदना जी ,,,बेबाक , स तर्क और सच्चे लेखन के लिए ..
आपके इस लेख का असर सरकार पर पड़े न पड़े किन्तु उल्टा राग अलापने वाले तथाकथित बुद्धिजीवियों को जरूर अपनी समझ दुराग्रह से मुक्त करनी चाहिए ……इस लेख को पढ़कर …
आपने बिलकुल सही लिखा है .. धर्म को आज गलत नजरिए से देखा जाने लगा है .. अन्यथा साधु सन्यासियों का काम तो जनकल्याण ही है .. और इसके लिए वे काम कर ही सकते हैं !!
एक सार्थक अलेख…विचारणीय…
और आपको बधाई.
वन्दनाजी, बहुत सार्थक आलेख। आपने वेन और पृथु की कहानी को यहाँ उद्धृत किया है, बहुत सुन्दर कथानक है। लेकिन मेरी जानकारी में तो यह था कि जब वेन का सर काट दिया जाता है तो पृथु अपने साथियों के साथ वहाँ से भाग जाता है और एक जंगल में जाकर खेती करना शुरू करता है। उसने ही सर्वप्रथम हल का अविष्कार किया। लेकिन जब प्रजा को लगा कि बिना राजा के राज नहीं चलता है तब पृथु की खोज की गयी और उसे राजा घोषित किया गया। आपको इस सुन्दर आलेख और पुरस्कार के लिए बधाई।
बहुत बधाई आपको वन्दना जी ! आपका आलेख बहुत ही सार्थक एवं सामयिक है ! प्रजातांत्रिक व्यवस्था में किसी भी नागरिक के मैलिक अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता फिर चाहे वह सन्यासी हो या सामाजिक प्राणी ! संविधान के द्वारा जो अधिकार उसे प्राप्त हैं उनका प्रयोग करना उसका बुनियादी अधिकार है और यदि उसे इनसे वंचित किया जायेगा तो सरकार को इसका खामियाजा भी भुगतना ही पड़ेगा ! जिस जनता ने उन्हें सर्वोच्च आसान पर बैठाया है वहाँ से उतारने में उसी जनता को पल भर भी नहीं लगेगा ! सार्थक लेखन के लिये आपको बहुत बहुत बधाई !
अच्छा आलेख!
विचारणीय बिन्दु हैं!
बहुत सही लिखा है …. खैर आपकी बात ही अलग है, देखन में चुलबुली घाव करे गंभीर. बधाई हो
जितनी सुन्दर आप खुद हैं, उतनी ही सुन्दर आपने इस विषय की व्याख्या की है. You are really Beauty with the brain.
बिलकुल सही…मौलिक अधिकार तो जन्म के साथ मिल जाते है और मृत्यु तक बने रहते है….
बहुत सटीक और सार्थक आलेख…
…..बिना जनता के सहयोग के कोई भी सरकार कहीं भी स्थिर नहीं रह सकती …
—
बहुत सटीक आलेख प्रस्तुत किया है श्रीमती वन्दना गुप्ता जी ने!
—
मीडिया दरबार पर इसको प्रकाशित करने के लिए उनकी टीम को धन्यवाद!
बहत सुन्दर और बिलकुल सच |