अगर आप “ना आना इस देस” लाडो की अम्माजी मतलब मेघना मलिक की सख्ती देखकर ऊब गए तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब एक नई अम्माजी मतलब प्रख्यात अभिनेत्री फरीदा जलाल छोटे पर्दे पर आपको हंसाएंगी। फरीदा जलाल यह इस शो के साथ टीवी अभिनेत्री रक्षंदा खान भी छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। रक्षंदा क्योंकि सास भी कभी बहू थी और जस्सी जैसी कोई नहीं में अभिनय कर चुकी हैं। वह अम्माजी की गली में परमिंदर की भूमिका में दिखेंगी। इस शो का प्रसारण सब टी वी पर 20 जून से शुरू होगा।
अब ‘अम्माजी’ बन कर हंसाएंगी फरीदा जलाल
Facebook Comments
- Published: 8 years ago on May 20, 2011
- By: admin
- Last Modified: June 14, 2011 @ 8:40 am
- Filed Under: मनोरंजन
- Tagged With: Span Style, Style Font