लोक सभा टिकट को लेकर विधायक विनोद कुमार बिन्नी से जारी तू-तू, मैं-मैं पर बोलते हुए बुधवार की शाम पार्टी मुखिया केजरीवाल ने कहा कि पहले बिन्नी के के उनके ऊपर क्या-क्या आरोप हैं, वे प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर लगा लें उसके बाद मैं उनके जवाब दूंगा. दूसरी तरफ बिन्नी ने कहा कि वे केजरीवाल सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे.
इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर से आप के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि जिन मुद्दों पर सरकार बनाई गई थी, उससे भटकाव आ गया है. बिन्नी के बागी तेवर पर पार्टी ने सख्त रुख अपना लिया है और कहा है कि उनसे अब कोई बात नहीं होगी.
इसके साथ ही पार्टी सदस्य टीना शर्मा ने भी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. पार्टी के प्रदर्शन से नाराज टीना ने कहा कि ‘आप’ की सरकार काम करने के बजाय लोकसभा चुनाव पर अधिक ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ लोगों से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं मगर उनकी समस्या का निदान नहीं हो रहा है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिन्नी पहले मंत्री का पद मांग रहे थे और अब लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे हैं. इसके जवाब में बिन्नी ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी की ओर से बगावती सुर सुनाई देने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि बिन्नी को पार्टी ने लोकसभा टिकट देने से मना कर दिया है, इसलिए वे नाराजगी जता रहे हैं.
बिन्नी ने ‘आप’ पर आरोप लगाए हैं कि वह आम जनता से छल कर रही है. इस पर आप में हाल ही शामिल हुए टीवी पत्रकार आशुतोष ने पलटवार करते हुए कहा कि अब रूठने और मनाने का खेल बंद होना चाहिए. पार्टी में लालच और महत्वाकांक्षाओं से भरे लोगों की कोई जरूरत नहीं है.
बिन्नी ने कहा कि पार्टी मुद्दों से भटक रही है. वह अब जनता के हित के बारे में नहीं सोच रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे वह उससे मुकर रही है. पार्टी अपने वादों से पीछे हट रही है. उन्होंने बताया कि कल वे इस मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.
इससे पहले मंत्रीपद को लेकर पार्टी के साथ हुई खींचतान पर उन्होंने कहा कि वे कभी भी मंत्री बनने के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. वे तो बस काम करने के लिए यहां आए थे. उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले पार्टी की जो स्थिति थी वह आज भी है. सिर्फ कहने से बदलाव नहीं होते करना पड़ता है.
गौरतलब है कि जब केजरीवाल सरकार का गठन हो रहा था उस वक्त भी बिन्नी के साथ पार्टी के मतभेद सामने आए थे. कहा गया था कि बिन्नी सरकार में मंत्रीपद नहीं मिलने पर वे नाराज हो गए थे. हालांकि बाद में बिन्नी ने साफ किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
बड़ी उम्मीद से देख रहा था ज़माना’,’आप’ भी वही शेर की खाल में भेड़िए ही निकले.
क्या उम्मीद करेगा भला किसी से क्यों कोई,जब हर उम्मीद फटा पोस्टर निकले.
. वाह भाई वाह,जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गयी…… बस हो गयी आपसे भी आगे की उम्मीद
बड़ी उम्मीद से देख रहा था ज़माना','आप' भी वही शेर की खाल में भेड़िए ही निकले.
क्या उम्मीद करेगा भला किसी से क्यों कोई,जब हर उम्मीद फटा पोस्टर निकले.
. वाह भाई वाह,जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गयी…… बस हो गयी आपसे भी आगे की उम्मीद