सोशल मीडिया पर कुछ गलत तत्वों के सक्रिय होने से महिलाओं को इनबॉक्स मैसेज के ज़रिये आपत्तिजनक सन्देश मिलने की घटनाएं आम बात हैं . अब ऐसे ही संदेशों को लेकर कोच्चि से खबर है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश मिलने से एक महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि महिला को फेसबुक पर लगातार अश्लील संदेश मिल रहे थे जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिए. महिला दो बच्चों की मां भी थी. कोच्चि के पास चेरनल्लोकर में 27 वर्षीय विवाहित महिला फेसबुक पर अश्लील संदेश डाले जाने के बाद यह अपमान नहीं सह पाई और उसने आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि महिला ने अपने पति के साथ इसकी शिकायत पहले पुलिस से भी की थी लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. आरोपी ने महिला को बदनाम करते हुए फेसबुक पर संदेश डाले थे और ऐसे ही संदेश उसके मोबाइल फोन पर भेजे थे. केरल न्यायालय के दखल के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय आरोपी महिला का रिश्तेदार था और उसे महिला को बदनाम करने से बाज आने की चेतावनी दी गई थी.