आखिरकार वही हुआ जो सनी लियोन और पूजा भट्ट चाहती थीं। सनी की बिंदास साड़ी लपेटने की अदा पर मीडिया में बहस शुरु हो गई। ताज़ा चर्चा शुरु हुई है एफएचएम मैगज़ीन के कवर को लेकर। इस मैगज़ीन के लिए खिंचाई गई तस्वीरों में कनाडाई पोर्न स्टार ने हरी साड़ी ‘पहनी’ है।
कई आलोचकों का कहना है कि सनी ने साड़ी का मज़ाक बना दिया है। ऐसे में साड़ी एक संस्कृति की बजाय अश्लीलता का परिचायक लग रही है। वैसे सनी का मक़सद भी यही था। वो चर्चा में ही रहना चाह रही थी।
वैसे तो जब वे पहली बार टीवी शो बिग बॉस के जरिए भारतीय दर्शकों से मुखातिब हुई थीं तब भी उन्होंने साड़ी पहनी थी, लेकिन तब उनका अंदाज बेहद शानदार और सांस्कृतिक था। शायद टीवी पर अश्लीलता न परोसने का बंधन उन्हे परेशान कर रहा होगा और तभी उससे बाहर निकलने के बाद उन्होंने ऐसा जानदार जलवा दिखा दिया।
इससे पहले भी उन्होंने लाल और सुर्ख लाल साड़ी में एक नहीं, दो-दो फोटो शूट करवाए थे। ये शूट उनकी आने वाली फिल्म जिस्म-2 के प्रमोशन के लिए करवाए गए थे। इसमें से एक शूट में वो कई जगह तो ढंकी-छुपी दिख रही हैं, लेकिन कई जगह बिल्कुल बिंदास हो गई हैं। शुरुआती तस्वीरों को देख कर आगे आने वाले तूफान का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता।
बताया जाता है कि सनी लियोन ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए जहां हिन्दी सीखी है वहीं उन्होंने भारतीय दर्शकों को आकर्षित करने के लिए साड़ी पहनना सीख लिया है। कहा जा रहा है कि सनी लियोन फिल्म के कुछ दृश्यों में साड़ी पहनी हुई नजर आएंगी।
ऐसी चर्चा है कि साड़ी पहनने के लिए सनी ने अपना 6 किलो वजन भी कम किया है क्योंकि सनी का मानना है कि भारतीय दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए भारतीय लुक होना जरूरी है।
सनी लियोन इन दिनों फिल्म जिस्म-2 में तो काम कर ही रही हैं, साथ ही वो रागिनी एमएमस के सीक्वल में भी दिखेंगी। इसके अलावा पेटा के कंपेन से संबंधित ऐड शूट में भी सनी लियोन अब दिखने लगी है। हाल ही में पेटा के एक कैंपेन में वह नजर आई थी जिसमें कुत्तों से प्यार करने का पैगाम उनके टी शर्ट पर लिखा हुआ था।
aisi heroin bhartiya sabhytya kharab kr rhi h.
isse achha iski porn film bana lo.
Sale Mahesh Bhat jo is aayatit gande kawar ko laya use ghar main nachye.
no
i love sunny leone
nice
साड़ी पहनने के लिए सनी ने अपना 6 किलो वजन भी कम किया है क्योंकि सनी का मानना है कि भारतीय दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए भारतीय लुक होना जरूरी है।
कॉन्डोम ऐड की झलक दिखा कर चर्चा में बने रहना चाहती हैं सनी लियोन
ees aasleelta ko parosane kaa matlab kya hai…sencor board kya kar rahi hai unka muh paise sai band kar diya jata hai..
सम्पादक साहब ज़रा लोगों को बता दीजिये की ये तस्वीरें sunny leone के साईट से लिए गए हैं ना की पूजा भट्ट ने खिचवाये हैं .वो एक pornstar है ये बात सब को पता है और उसे ऐसे ही फोटो खिचवाने हैं ये भी एक तथ्य है. और रही बात साड़ी को बदनाम करने की तो उसे तो जीनत अमां भी बदनाम कर सकती हैं . पर आप जैसे साफ़ सुथरे चरित्र वाले लोग जो देश की संस्कृति के बारे में सोचते हैं , ये तस्वीरें कहाँ से ढूंढ कर लाते हैं य बात मुझे नहीं पता चलती. और एक बात मैं आपको बता दूं की जब इंसान किसी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनता है तो वो भी साड़ी खीचता ही है उसकी पूजा नहीं करता. तो उस विदेशी को बाहर भेजने से पहले अपने देश में अश्लील फिल्में देखने वालों को बाहर भेजिए . जैसा की सुशिल जी चाहते हैं .
व् व् सेक्सी मॉल
Hame khushi hai ki media derbar samaj ke liye achha kar raha hai….
मीडिया दरबार इतना कर रहा की हमें इनका साथ देना चाहिय , तथा हम सब मिलकर एस गेंदे क्लोथ { कपड़े } का पहनावे को रोकना चाहिय | हम सब मिलकर एस प्रथा को मिटने का पूरा मीडिया दरबार का पूरा सेमार्थें देना चाहिए | तथा एस विदेशी को देश से बाहर निकलना चाहिये |
Me to jauga dekhne 9-12
is sanskrit ka kya
सही कहा आपने
सोनिया
mahesh bhatt apni beti pooja bhatt ki hi porn movie kyu nahi bna lete paise bhi nahi dene padenge…
mahesh bhatta n puja bhatta kewal gandagi hi de sakte hai.
gandagi ki had par kar rahen haen mahesh bhatt
sanny jessi porn star ki nangi tasweer dikha kar O PORN FILM HEEN KUI NAHI BANA LETE,,,,
good
this is sireousmater for indian calc.
is sanskrit ka kya hoga aaj kise ko chinta hi nahi hi.
IS KAYA KE KAYL KAI LOG HONGE PAR MAI NAHiN.