फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला ने शनिवार को अपनी नौ साल पुरानी दोस्ती को मजबूत रिश्ते में बदल दिया। दोनों एक सादे समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। 28 वर्षीय जुकरबर्ग और 27 वर्षीय प्रिसिला चैन जुकरबर्ग के पालो ऑल्टो स्थित घर पर विवाह बंधन में बंधे
एजेंसी की खबरों में कहा गया है कि इस विवाह समारोह में करीब 100 मेहमान शामिल हुए। खास बात यह थी कि इन मेहमानों को यह तक नहीं पता था कि वे जुकरबर्ग के विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। मेहमानों ने सोचा था कि प्रिसिला स्त्रातक हुई है, इसीलिए यह पार्टी दी जा रही है।
जुकरबर्ग ने शुक्रवार को ही अपनी कंपनी को शेयर बाजार में लिस्टेड किया है। वहीं प्रिसिला सोमवार को ही यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोनिर्या के मेडिकल स्कूल से स्त्रातक हुई। इसी दिन जुकरबर्ग 28 साल के हुए। दोनों की नौ साल पहले हार्वर्ड में मुलाकात हुई थी। जुकरबर्ग न्यूयॉर्क के डॉब्स फेरी में पले-बढ़े। उन्होंने हार्वर्ड में 2004 में फेसबुक की शुरुआत की थी। (ज़ी न्यूज़)
aapko sadi ki suvkamnaye.
** <3 HaPpY MaRrIaGe <3 **.
Happy marriage………….
Happy marriage………….
आज हिस्ट्री चैनेल पर प्रोग्राम देखा ” the hidden facts behind the facebook” देखकर खुशी हुई की एक भारतीय दिव्य नारायण ने फेसबुक की परिकल्पना की और उसे बनाया ..
असल मे मार्क ज़ुकरबर्ग, मार्स बन्धु और दिव्य नारायण चारो हावर्ड मे एक साथ पढते थे .. दिव्यनारायण ने एक बार कैफे मे दोस्तों से कहा की हम कई देशो के लोग एक साथ पढते है और हमारे बीच मे गहरी दोस्ती होती है लेकिन जब हम एक दूसरे से दूर हो जाते है तो हमारे बीच सम्पर्क नही रहता ..
उन्होंने एक ऐसी साईट बनाने का आइडिया दिया जिसके दोस्त एक दूसरे के सम्पर्क मे रहे .. उन्होंने मार्क और मार्स बंधुओ के साथ मिलकर एक साईट बनाई जिसे “हार्वर्ड कनेक्शन” का नाम दिया गया शुरू मे हार्वर्ड के छात्र इससे जुड़े ..
लेकिन मार्क ज़ुकरबर्ग बहुत बेईमान और गद्दार था वो चुपके मार्स और दिब्यनारायण से प्रोग्रामिंग चुराकर अपनी चाइनीज गर्लफ्रेंड के भाई के साथ रात को एक अगल साईट भी बनाता रहा ..
जब उसने फेसबुक लाँच की तो दिव्यनारायण और मार्स बन्धु [जो जुड़वाँ भाई थे ] चौक गए क्योकि उसने इन तीनों का नाम कम्पनी मे नहीं डाला था .. लेकिन जब ये लोग कोर्ट मे गए तो कोर्ट ने सारी जाँच करवाई और मार्क जुकेरबर्ग को दिव्य नारायण और मार्स भाइयो को अलग अलग २५० करोड डॉलर और साथ ही १०% शेयर देने का आदेश के साथ ही कम्पनी के प्रोस्पेक्ट्स मे संस्थापको मे इनका नाम भी डालने का आदेश दिया