Latest Post

कांग्रेस ‘कमल छाप नस्ल’ से निज़ात पाए.. मोदी की महाविजय, महिला मतदाता नायिका ?

उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था का दम दिखाने के नाम पर पिछले कुछ वक्त से बुलडोजर कार्रवाई काफी सुर्खियों में रही है। माफिया और गुंडा राज को खत्म करने के लिए उप्र पुलिस प्रशासन उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलाता है। अपराधियों को सख्त संदेश देने के इस तरीके पर योगी सरकार खूब चर्चा में रही है। पिछले साल अप्रैल में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात आए थे, तो वे भी बुलडोजर पर सवार हुए थे। इसे एक तरह से बुलडोजर कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय मान्यता के तौर पर निरुपित किया गया। इस साल जनवरी में खबर आई कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए योगी का बुलडोजर मॉडल अपना रहे हैं।

रक्षा और जासूसी दोनों ही क्षेत्रों में इजरायल की तूती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोलती है। और अगर इजरायल उप्र मॉडल पर चले तो राष्ट्रवादियों की खुशी स्वाभाविक है। देश के भी कई राज्यों में अपराधियों से निपटने के लिए बुलडोजर कार्रवाई धड़ल्ले से की गई। इस पर नागरिक समाज की ओर से चिंता भी जतलाई गई कि क्या कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का यह तरीका सही है।

बापू का तो संदेश है अपराध से घृणा करो, अपराधियों से नहीं। मगर बुलडोजर कार्रवाई से अपराध की जगह अपराधियों को ही निशाने पर लिया जा रहा है और उनके साथ पूरे परिवार को संकट में डाला जा रहा है। कक्रीट की इमारतों को अपराधी का ठिकाना बताकर बुलडोजर ढहाते हैं, वे असल में किसी का घर होते हैं, जिनमें एक नहीं, कई जिंदगियां गुजर-बसर करती हैं। अकेले अपराधी को इससे सजा नहीं मिलती, पूरा परिवार इस सजा को भुगतता है। वैसे भी अपराधी को सजा न्यायपालिका के आदेशानुसार ही मिलनी चाहिए। फिर चाहे वह कैद हो या जुर्माना, या दोनों। बुलडोजर चला कर अपराध को नहीं, मानवाधिकारों को कुचला जाता है। इसके कई उदाहरण प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक बीते वक्त में सामने आए हैं। अब बुलडोजर कार्रवाई का एक और भयावह परिणाम उत्तरप्रदेश में देखने मिला है।

कानपुर देहात रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम ने एक परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया। इसी दौरान उसमें आग लग गई और मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है कि ‘देखो भैया देखो, मेरी मम्मी जल रही हैं।’ वीडियो में जलती हुई आग की लपटें दिख रही हैं और दो लोगों के जोर-जोर से बिलखने की आवाज आ रही है।

जानकारी के मुताबिक यह झोपड़ी कृष्ण गोपाल दीक्षित की थी। इसे अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर से तोड़ने जब टीम पहुंची तो इसमें आग लग गई और कृष्ण गोपाल की पत्नी और 23 साल की बेटी दोनों इसमें झुलस गए। आग का सही कारण शायद निष्पक्ष जांच के बाद सामने आए। क्योंकि एक ओर ये कहा जा रहा है कि कृष्ण गोपाल की पत्नी और बेटी ने विरोध में खुद को आग लगा ली, यानी आत्महत्या कर ली। वहीं परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोप है कि पुलिस ने झोपड़ी में आग लगाई थी, जिस कारण दोनों महिलाओं की मौत हो गई।

चार लोगों के इस परिवार में अब पिता और बेटा ही बच गए हैं। अपनी पत्नी औऱ बेटी को बचाने की कोशिश के दौरान कृष्ण गोपाल भी बुरी तरह झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस पूरी घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया और हालात संभालने के लिए सरकार ने एसडीएम, लेखपाल, एसओ सहित करीब 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। अब सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है।

मुमकिन है लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए इस मांग को सरकार मान ले। लेकिन इस सबका हासिल क्या हुआ। क्या अतिक्रमण जैसे गैरकानूनी काम पर इससे रोक लग जाएगी, या अपराध खत्म हो जाएंगे।

उप्र की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर है, जिसमें वे निर्देश दे रहे हैं कि अपराधियों, माफियाओं के ठिकानों पर बुलडोजर चले, लेकिन किसी गरीब के घर पर नहीं। क्या अधिकारियों तक यह निर्देश स्पष्ट नहीं पहुंचा, या फिर वे सरकार की बात नहीं मान रहे हैं या ओहदे का रुतबा बुलडोजर के साथ मिलकर दोहरा कहर ढा रहा है। मंडौली गांव की घटना से कुछ और सवाल भी उपज रहे हैं, जैसे मां-बेटी ने क्या सचमुच आत्महत्या की।

विरोध का कोई और रास्ता उन्होंने क्यों नहीं अपनाया। अगर वे अपनी जान लेने पर मजबूर हुईं, तो यह मजबूरी क्यों उपजी। किस लाचारी के डर ने उन्हें अपनी जान लेने पर मजबूर कर दिया। जब कृष्ण गोपाल अपनी पत्नी और बेटी को झुलसने से बचा रहे थे, तब वहां मौजूद प्रशासनिक टीम ने इसमें मदद क्यों नहीं की। इतने सारे लोग मिलकर दो लोगों को जिंदा जलते देखते रहे, तो क्या देश से मानवता की अर्थी उठने की घोषणा है। क्या इस घटना के बाद बुलडोजर कार्रवाई पर पुनर्विचार किया जाएगा। या फिर बुलडोजर के साथ अग्निशमन वाहन भी भेज दिया जाएगा, कि इधर आग लगे और उधर बुझाने का इंतजाम हो जाए।

बुलडोजर और आग से जलकर मौत की इस घटना पर अब राजनीति भी शुरु हो गई है। कांग्रेस, सपा जैसे दल बढ़-चढ़ कर सरकार का विरोध कर रहे हैं। अब विपक्षी दलों में इस बात की भी होड़ है कि कौन विरोध में सबसे आगे रहता है। जब तक इनमें इस तरह की होड़ जारी रहेगी, भाजपा की जीत निश्चित रहेगी। बहरहाल, इस विरोध में यह तथ्य भी रेखांकित हुआ कि पीड़ित परिवार ब्राह्मण था। जाति और धर्म की राजनीति का निचोड़ इसमें देखा जा सकता है। दो जिंदगियां जो असमय जलकर राख हो गई, उस राख की जाति और धर्म अगर तलाशने की प्रवृत्ति जारी रही, तो फिर बुलडोजर कार्रवाई के ईमानदार विरोध की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Facebook Comments Box

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *