विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी इंडिया टुडे के सालाना कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आ रहे हैं या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। रुश्दी का नाम कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में सूचीबद्ध है लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे यहां शारीरिक रूप से मौजूद होंगे या नहीं।
इंडिया टुडे ने एक मीडिया समूह को इस सवाल के जवाब में भेजे अस्पष्ट ईमेल में कहा है, ‘‘सलमान रुश्दी कॉन्क्लेव में उपस्थित रहेंगे। हम इस संबंध में और कोई जानकारी का खुलासा करने में असमर्थ हैं।”
ग़ौरतलब है कि रुश्दी के विवादास्पद उपन्यास सैटेनिक वर्सेज का दुनिया भर के कट्टरपंथी मुस्लिमों ने भारी विरोध किया था और उनके विरुद्ध फतवा भी जारी किया था।
पिछले महीने जब जयपुर में आयोजित साहित्य महोत्सव में उनके आने की चर्चा थी तब भारत के कई मुस्लिम संगठनों ने उनका जमकर विरोध किया था। संगठनों की ओर से मिली धमकी के बाद राज्य सरकार ने रुश्दी की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था और विवादास्पद लेखक को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। और तो और आयोजकों को हिंसा के भय से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी रद्द करनी पड़ी थी।