ताज़ा खबरें

दलितों पर जुल्म महज कानून से नहीं थमेंगे.. मुसलमान सब्र बरतें.. दो तस्वीरों में नौ साल की कथा.. सरकार की हार न कि प्यार की.. क्या नरेंद्र मोदी बनेंगे द बॉस.? आदम युग की मिसाल एक गाँव.. राहुल गांधी की हृदय छूती नई राजनीति.. बलात्कार की उलझन भरी रिपोर्ट..

पात्रा चॉल केस में शिवसेना सांसद संजय राउत को ज़मानत मिल गई है.

मुंबई कोर्ट के जज एमजी देशपांडे ने बुधवार को संजय राउत को ज़मानत दी है.

इससे पहले, अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर उनकी ज़मानत याचिका पर फै़सला सुरक्षित रख लिया था.

करीब 100 दिन बाद संजय राउत जेल से बाहर आएंगे. उनके भाई सुनील राउत को भी ज़मानत मिल गई है.

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी राउत के खिलाफ़ लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. ईडी का आरोप है कि संजय राउत पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड हैं.

ये मामला मुंबई के उत्तरी उपनगर में पत्रा चॉल परियोजना के पुनर्विकास से जुड़ा हुआ है. 31 जुलाई को संजय राउत को गिरफ़्तार किया गया था.

गिरफ़्तारी से पहले 8 दिन ईडी की हिरासत में बिताने के बाद राउत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

Facebook Comments Box

Leave a Reply

%d bloggers like this: